अ-77, जी.डी. कॉलोनी, मयूर विहार फेज-III दिल्ली - 110 096

ऑनलाइन चौकी

चौकी तथा ऑनलाइन चौकी

‘मंगलवार तुम्हारा है, शनिवार तुम्हारा है।

श्री बालाजी संभालो, यह परिवार तुम्हारा है।।’

बालाजी दल कार्यालय (मयूर विहार) में हर मंगलवार और शनिवार को श्री गुरुजी महाराज द्वारा चौकी ली जाती है। इन दोनों चौकियों का प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से भी किया जाता है। देश के विभिन्न भागों तथा विदेश से भी, संगत परिवार के सदस्य, ऑनलाइन माध्यम द्वारा, बाबाजी के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

चौकी के बाद आरती होती है तथा प्रसाद वितरण होता है। भक्तजन कार्यालय से रक्षा कवच और जल भी प्राप्त करते हैं। संगत परिवार के सदस्यों का यह दृढ़ विश्वास है कि रक्षा कवच धारण करने से तथा जल का सेवन करने से हम सब सुरक्षित रहते हैं।

लिंक द्वारा रजिस्टर करें

गतिविधियाँ


जागरण

बालाजी दल द्वारा प्रतिवर्ष जून एवं दिसंबर माह में भव्य रात्रि जागरण एवं संकीर्तन का आयोजन श्री मेहंदीपुर बालाजी में संपन्न होता है। यह 3 दिन चलता है जिसमें संगत परिवार की संख्या 5000 (पाँच हज़ार) तक पहुँच जाती है।

मेहंदीपुर धाम (सुन्दरकाण्ड पाठ)

संगत परिवार के सदस्य, प्रत्येक महीने श्री बालाजी महाराज, मेहंदीपुर (राजस्थान) के दर्शनों के लिए जाते हैं। श्री बालाजी महाराज जी के पावन धाम में सुंदरकाण्ड का पाठ होता है।

फुलेरा धाम (सुन्दरकाण्ड पाठ)

बालाजी मंदिर फुलेरा धाम में समय-समय पर धार्मिक आयोजन संपन्न किए जाते हैं, जिसमें श्री हनुमान जन्मोत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी और दीपावली परमुख हैं। इसके अतिरिक्त, सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं संकीर्तन भी करवाया जाता है, जिससे हमारे संगत परिवार के अतिरिक्त आसपास के गाँव से धार्मिक प्रवृत्ति के लोग सम्मिलित होते हैं।

श्री गुरुजी

सर्वप्रथम परम पूजनीय श्री गुरुजी महाराज के चरण कमलों में भक्त का भावपूर्ण सादर नमन। गुरुजी एक शब्द नहीं, एक सुखद अहसास है जिसका अनुभव केवल वह कर सकते हैं, जिन्होंने श्री गुरुजी को अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया हो। बालाजी दल के संस्थापक और अपने ज्ञान से संगत परिवार को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरुजी महाराज - श्री बलजीत खरब जी हैं।

अधिक जानकारी

यूट्यूब चैनल

बालाजी दल यूट्यूब चैनल, बाबाजी द्वारा, ज़िन्दगी के सभी पहलुओं से हमें अवगत कराने की चेष्टा का एक माध्यम है। उनके बताए गए "ज़िन्दगी का सार" और "ज्ञान सूत्र" के सभी वीडियो, भक्तों के लिए प्रसारित किए जाते हैं।

अधिक जानकारी